पेटीएम के पीछे है रतन टाटा और अलीबाबा जैसे बड़ी हस्तियों का हाथ, बड़ा खुलासा

दोस्तों आप पेटीएम के बारे में जानते होंगे। यह एक भारत का सर्वश्रेष्ठ पेमेंट एप्लीकेशनहै। इसका इस्तेमाल बड़े बड़े व्यापारी से लेकर छोटे छोटे लोग इस्तेमाल करते हैं। आप इसका इस्तेमाल करके कहीं भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। नोट बंदी के दौरान इस एप्लीकेशन ने पूरे भारत में कैशलेस की नई क्रांति ला दी। सभी व्यक्ति इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। आप भी करते होंगे, लेकिन आप इसके बारे में यह 5 बातें बिल्कुल भी नहीं जानते होंगे। 
1. जब आप पेटीएम से कुछ खरीदते हैं तो पेटीएम उस पेमेंट को अपने पास 7 दिनों के लिए होल्ड रखता है जिससे पेटीएम को ब्याज मिलता है। 7 दिनों के बाद पेटीएम सैलर को पेमेंट करता है। 


2. पेटीएम की खोज विजय सिंह ने की थी परंतु उनको इसका आइडिया उनके एक कर्मचारी अभिषेक रंजन ने दिया था। 
3. ‎पेटीएम के फाउंडर ने अपनी पूरी पढ़ाई हिंदी में करी थी और कॉलेज के दिनों में उन्होंने  अंग्रेजी भाषा सीख कर यह कारोबार शुरू किया था। 
4. ‎पेटीएम की टोटल ख़रीद में से 25% ख़रीद पर अलीबाबा कंपनी की हिस्सेदारी है। 

5. पेटीएम के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि इसमें भारत के सबसे बड़े व्यापारी रतन टाटा जी ने इन्वेस्टमेंट की है।

Comments

Popular posts from this blog

शाओमी ने एयर नोटबुक को इंटेल के 8वें जनरेशन में अपग्रेड किया, चीन में हो गया है लांच

देखिए सैमसंग कि अगले शानदार फोन ऑन7 प्राइम की तस्वीरें और वीडियो